Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO: बेटी से 16 दिन से दूर थे अंगद बेदी, पापा को देखा तो दौड़कर लिपट गई मेहर

भारत में कोरोना वायरस () की दूसरी लहर में आम लोगों के अलावा बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ गए हैं। सबसे बड़ी समस्या पॉजिटिव होने के बाद यह होती है कि पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार से दूर हो जाता है। बॉलिवुड ऐक्टर () भी इस महीने की शुरूआत में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वह अपनी पत्नी () और बेटी मेहर (Mehr) से दूर आइसोलेशन में चले गए थे। फाइनली 16 दिन बाद अंगद बेदी का कोविड टेस्ट निगेटिव आया तो वह अपनी पत्नी और बेटी से मिल सके। अंगद ने इस पल का एक क्यूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अंगद को देखते ही मेहर दौड़कर अपने पापा के पास आ जाती है। देखें, अंगद का यह प्यार भरा वीडियो: अंगद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'COVID-19 तुम सभी इंसानों पर बहुत सख्त हो रहे हो। यह बेहद कठिन समय है। इस समय पर जो एक बात समझ में आई वह है अपने प्रियजनों की वैल्यू। फाइनली मेरा रिजल्ट निगेटिव आया है और 16 दिन के आइसोलेशन के बाद मैं अपनी प्यारी वाइफ नेहा और मेरी बेटी मेहर से मिल पा रहा हूं जो खुद बहुत अनिश्चितता में जी रहे थे मगर अब हम एक साथ हैं। घर वापस आने से अच्छी फीलिंग कोई नहीं हो सकती। मैं घर आ गया हूं। नेहा तुमने और मेहर ने मिलकर बहुत प्यारा घर बनाया है।' अंगद के इस वीडियो पर नेहा धूपिया ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, 'हम भी तुम्हें बेहद मिस कर रहे थे... हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड।' नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंगद बेदी और मेहर की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3feuU5M
via

Yorum Gönder

0 Yorumlar